अवनिंद्रनाथ टैगोर
Abanindranath Tagore (Artist)
जन्म : 7 अगस्त, 1871
जोरासांको, कोलकाता
- अवनीन्द्रनाथ टैगोर को भारतीय चित्रकला का पुनरूद्धारक माना जाता है।
- रवीन्द्रनाथ ठाकर के इस भतीजे को प्रतिभा विरासत में मिली थी।
- उनके पिता और दादा भी अच्छे चित्रकार थे।
- श्री अवनीन्द्रनाथ ने अपनी चित्रकला यात्रा की शुरूआत पोर्टेट बनाने से की।
- कलकत्ता आर्ट स्कूल के उपाचार्य श्री दिनोर घिलार्डी को उन्होंने अपना गुरु बनाया। सच्ची लगन और मेहनत से वह इस क्षेत्र में आगे बढ़ते गए।
- उन्होंने जापानी चित्रकला तकनीक का अध्ययन करके, उसी से प्रभावित ‘वाश’ पद्धति को जन्म दिया।
- सन् 1905 से 1916 तक कलकत्ता आर्ट्स स्कूल के प्रधानाचार्य पद पर रहे।
- सन् 1907 में ओरियन्टल आर्ट सोसाइटी की स्थापना की।
- उनके ‘कच देवयानी’, निष्कासित यक्ष’, ‘भारत माता’, ‘बुद्ध जन्म’, ‘ताजमहल’ आदि चित्र बहुत प्रसिद्ध हुए।
- 5 सितंबर, 1951 को उनका निधन हो गया।