10 + Latest Hindi Slogan on “Noise Pollution – World Deaf-Dumb Day – 26 September” “ध्वनि प्रदूषण-विश्व मूक-बधिर दिवस पर नारे” Best Slogans for Students of Class 8, 9, 10, 11, 12.

ध्वनि प्रदूषण

Noise Pollution

विश्व मूक-बधिर दिवस-23 सितम्बर

World Deaf-Dumb Day – 26 September

1.

ध्वनि प्रदूषण घटाओ, लम्बी आयु पाओ।

2.

ध्वनि प्रदूषण बढ़े, मन की शान्ति घटे।

3.

आवाज़ ज्यादा, काम में बाधा।

4.

ध्वनि कुदरत का अनूठा उपकार,

संतुलित करने का करो विचार।

5.

ध्वनि से बहरापन बढ़े और बढ़े सिर दर्द,

खून बदन में न बढ़े चेहरा होवे जर्द।

6.

ध्वनि प्रदूषण से बढ़े बहरेपन का रोग,

लालच व अज्ञान से समझ सके न लोग।

7.

सीमित ध्वनि है वरदान,

असीमित दुखों की खान।

8.

मन को अशान्त करे ध्वनि प्रदूषण,

संतुलित ध्वनि वातावरण का भूषण।

9.

ध्वनि प्रदूषण नरक की खान,

बच सके तो बच ऐ इन्सान।

10.

संवाद में परेशानी बढ़ाये ध्वनि प्रदूषण,

प्रयोग करो कानों के बचाव वाले उपकरण।

11.

ध्वनि प्रदूषण से प्रभावित हो तन और मन,

रक्तचाप बढ़े और धमनियों में सिकुड़न।

12.

ध्वनि से न ध्यान लगे न कानों पड़े सुनाई

असाध्य यह रोग है करे न काम दवाई।

Leave a Reply